रहना खाना फ्री जाब इन दिल्ली : चपरासी के लिए पांच सौ पदों पर भर्ती
रहना खाना फ्री जाब इन दिल्ली : दिल्ली में रह रहे लोगो के लिए नौकरी का एक बहुत ही सुनहरा मौका है। अगर आप दिल्ली में रहते है और आपको काम की तलाश है तो आप दो मिनट लगाकर इस नौकरी की सभी बाते अच्छे से पढ़ लीजिये और आज ही इस नौकरी के लिए जैसे हम बताये वैसे वैसे करके अप्लाई कर दे आपका 100 प्रतिसत गारंटी के साथ काम बन जायेगा। हम बात कर रहे है हाल ही में निकली आठ सौ चपरासी की भारतीयों की। इसमें 12,000 से 25,000 तक की सैलरी दी जाएगी। इसी के साथ रहने खाने की आपको कोई टेंशन नहीं रहेगी क्योकि कंपनी आपके रहने और खाने का पूरा खर्च उठाने वाली है।
आपको इस नौकरी के लिए ज्यादा पढ़ा लिखा होने की जरुरत भी नहीं है। अनपढ़ से लेकर बाहरवीं पास तक कोई भी व्यक्ति इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है। अगर आपने पहले कही काम किया है और आपको काम का एक्सपीरियंस है तो आपको इस जॉब में 18,000 20,000 से ज्यादा ही सैलरी मिलने वाली है और साथ ही रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था भी मिलेगी।
रहना खाना फ्री जाब के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए
रहना खाना फ्री जाब इन दिल्ली : इस जॉब के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को काम नहीं मिलेगा। इसी के साथ 58 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को भी यहाँ काम पर नहीं रखा जायेगा। 18 साल से 58 साल तक के व्यक्ति इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
कैसे और कहा अप्लाई करना है
इस जॉब में अप्लाई करने के लिए आपको किसी को भी एक पैसा भी देने की जरुरत नहीं है। आजकल बहुत से लोग जॉब के नाम पर लोगो से खूब पैसा लूट रहे है। आपको ऐसे सभी लोगो से बचकर रहना है। अगर आप पूरी जानकारी अच्छे से पढ़ लोगे तो आपको खुद पता चल जायेगा की आपको कैसे इस जॉब के लिए अप्लाई करना है।
Driver Job in Delhi 1800 ड्राइवर चाहिए | अभी देखे |
Health Insurance की सुविधा उपलब्ध
इस जॉब में आपको चार लाख का हेल्थ इंसोरेंस भी दिया जायेगा। अगर आप कभी बीमार पड़ जाते है या काम करते टाइम कोई दुर्घटना हो जाती है जिसमे डॉक्टर के पास खर्चा होना है तो इसके लिए कंपनी आपका चार लाख तक का इंसोरेंस करवाती है। चार लाख तक के इलाज के पैसे आपको इंसोरेंस कंपनी देगी। इसी के साथ इस इंसोरेंस से आप अपनी पूरी फॅमिली का इलाज फ्री में करवा सकते हो। आप इस इंसोरेंस से अपना खुद का, अपनी पत्नी या पति, अपने बच्चो और माता पिता का इलाज करवा सकते हो। इस इंसोरेंस का पैसा कंपनी खुद भाएगी। आपसे इसके लिए एक पैसा भी नहीं लिया जायेगा।
Life Insurance की सुविधा उपलब्ध
हेल्थ इंसोरेंस के साथ साथ आपका लाइफ इंसोरेंस भी करवाया जायेगा। लेकिन यहाँ पर आपको आपकी फॅमिली के लिए कुछ नहीं मिलेगा। ये इंसोरेंस सिर्फ आपके लिए होगा। जॉब करते टाइम अगर कंपनी में आपके साथ कोई हादसा हो जाता है और उसमे आपकी मौत हो जाती है तो कंपनी आपके नॉमिनी को लाइफ इंसोरेंस के पैसे देगी। यहाँ पर आपका आठ लाख का लाइफ इंसोरेंस करवाया जायेगा। लेकिन ये पैसा सिर्फ तभी मिलेगा जब आपकी कंपनी में कम करते टाइम किसी घटना के कारण मौत हो जाती है। ये पैसा लेने के लिए आपको ये इंसोरेंस लेते समय अपने परिवार के किसी एक सदस्य जैसे की अपनी पत्नी, पति, बच्चे या माँ-बाप का नाम नॉमिनी में लिखवाना पड़ेगा।
Salary कितनी मिलेगी
इस जॉब में सैलरी आपके कम पर निर्भर करेगी। अगर आप अच्छे से कम करेंगे तो आपको बीस हजार से पच्चीस हजार तक की सैलरी मिलेगी। वही अगर आप नए है और आपको कम करने का एक्सपीरियंस नहीं है तो आपको बारह से पंद्रह हजार रूपए मिलेंगे।
25,000 का लोन 500 की हर महीने किश्त | अभी लोन ले |
मेरा नाम आशु काठ है। मैं रेवाड़ी (हरयाणा) से हूँ। आप सभी का मेरे इस ब्लॉग indiangovt.in में स्वागत है। यहाँ मैं आप लोगो के लिए Financial Topics जैसे की Loans, Insurance, Banking, Taxation, Cryptocurrency, Trading की जानकारी शेयर करता हूँ। धन्यवाद!