किश्त ऐप से लोन कैसे ले जाने 2 मिनट में । How to get Loan from Kissht App
किश्त ऐप से लोन कैसे ले, दोस्तों अगर आपको Urgent Loan लेने की जरुरत पड़ गयी है तो आप Kissht App से तुरंत लोन ले सकते है। यहाँ पर आप 10,000 से 1,00,000 तक का लोन मात्र 5 मिनट में ले सकते है।
आज मै यहाँ पर आपको फुल प्रोसेस बताऊंगा कि कभी भी जब आपको Urgent पैसे की जरुरत हो तो आप Kissht App से कैसे लोन ले सकते है।
Kissht App (किश्त ऐप) क्या है?
Kissht App (किश्त ऐप) एक Online Digital Lending Platform है। आसान भाषा में कहे तो किश्त ऐप एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन या ऐप है जहा से आप बिना कही गए घर बैठे बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स से Personal Loan or Consumer Loan ले सकते है। यहाँ से लोन लेने के लिए आपको किसी तरह की Guarantee या Security की जरुरत नहीं पड़ती है।
Kissht App (किश्त ऐप) का मालिक कौन है?
किश्त ऐप एक Fintech कंपनी है जिसे Karan Mehta और Krishnan Vishwanathan ने साल 2015 में शुरू किया था।
ये ऐप OnEMI Technology Solutions Private Limited कंपनी के नाम से Indian Companies Act, 2013 में भारत सरकार के पास रजिस्टर है।
इस कंपनी का Corporate Identification Number (CIN) नंबर U72900MH2016PTC282573 है।
किश्त ऐप की Head Office का पता: 2nd Floor, Der, Deutsche Parkz, Nahur West, Industrial Area, Bhandup West, Mumbai, Maharashtra 400078
Kissht App का Customer Care नंबर: 022 62820570 / 022 48914921
Official ईमेल आईडी: care@kissht.com
Kissht App (किश्त ऐप) RBI द्वारा पंजीकृत है
किश्त ऐप एक RBI द्वारा पंजीकृत NBFC है। यह एक स्वच्छ, पारदर्शी संगठन है। यह वर्तमान में आगे बढ़ने के लिए सरकार और अन्य उद्योग निकायों के साथ काम कर रहा हैं। RBI द्वारा पंजीकृत होने के कारण आपको यहाँ पर आपके डाटा के चोरी होने या आपके साथ फ्रॉड होने का कोई डर नहीं रहता है।
किश्त लोन के लिए कौन कौन Eligible है?
अगर आप किश्त ऐप से लोन लेना चाहते है तो आपको इन चार शर्तो को पूरा करना होगा:
- आप एक भारतीय होने चाहिए।
- आपके पास भारत सरकार के Income Tax डिपार्टमेंट द्वारा issue किया गया एक Valid PAN CARD होने चाहिए।
- आपकी उम्र 21 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास भारत के किसी बैंक में Saving या Current Account होना चाहिए।
Kissht App (किश्त ऐप) से लोन के लिए कौन कौन से Documents चाहिए
- आधार कार्ड / वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
Kissht App से लोन लेने के क्या क्या फायदे है
- यहाँ पर आपको कही ब्रांच में जाने की जरुरत नहीं पड़ती। आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से लोन ले सकते है।
- बैंक से लोन लेने के लिए आपको एक गारंटर की जरुरत पड़ती है। गारंटर बैंक को लोन वापिसी की गारंटी देता है। आपको यहाँ पर किसी गारंटर की जरुरत नहीं पड़ती।
- लोन Appove होने से पहले Document Charges के नाम पर आपका एक पैसा भी नहीं लगता।
- आपको किस Third Party एप्लीकेशन की जरुरत नहीं पड़ती है। लोन का पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट में आता है।
Kissht App से Personal Loan कैसे ले
अगर आप एक भारतीय है और आपके पास एक आधार कार्ड, भारत सरकार के Income Tax Department द्वारा बनाया गया पैन कार्ड है तो आप यहाँ पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। शुरुआत में आपको 8,000 से 1,00,000 तक का लोन दिया जायेगा। अगर आप इस लोन की किश्त टाइम से भर देते है तो आपकी Credit Limit बढ़ा दी जाएगी।
Kissht App से Consumer Loan कैसे ले
Consumer Loan लेने के लिए भी आपको इसी प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। आपके पास एक आधार कार्ड, भारत सरकार के Income Tax Department द्वारा बनाया गया पैन कार्ड होना चाहिए।
Kisht Loan पर ब्याज दर क्या है
किश्त ऐप के पर्सनल लोन पर ब्याज दर 14 से 26 प्रतिशत तक रहता है। किश्त ऐप से आप बिना किसी सिक्योरिटी और बिना गारंटर के लोन लेते है इसी कारण यहाँ पर ब्याज दर बैंक के मुकाबले थोड़ा ज्यादा रहता है। लेकिन अगर आपको तुरंत पैसे की जरुरत है तो किश्त ऐप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। बैंक जहा दस हजार के लोन में एक से दो सप्ताह लगा देता है वही किश्त ऐप से आप मात्र तीस मिनट में लोन ले सकते है। ऐसे में हजार से पांच सो रूपए अगर ब्याज के ज्यादा लग जाते है तो कोई बड़ी बात नहीं है। क्योकि कई बार मुश्किल समय में ज्यादा ब्याज पर भी पैसा मिलना मुश्किल हो जाता है।
Kissht App के लोन का भुगतान कैसे करे
Kisht App के लोन का भुगतान आप इसके ऐप या वेबसाइट कही से भी कर सकते है। लोन की EMI का भुगतान करने के लिए आपको किश्त ऐप या वेबसाइट पर जाना है। यहाँ आप UPI, Net Banking, Wallet, Internet Banking, Debit Card या Credit card से जैसे आप चाहे वैसे पेमेंट कर सकते है।
क्या Kissht App से लोन लेना सुरक्षित है
हाल ही में RBI ने बहुत सारे फ्रॉड Apps को प्ले स्टोर से डिलीट किया है। ये सभी ऐप कस्टमर की इनफार्मेशन का misuse कर रहे थे। किश्त ऐप पिछले आठ सालो से लोन प्रोवाइड कर रहा है। इस समय किश्त ऐप भारत के टॉप दस NBFC की लिस्ट में आता है जिसे RBI ने लोन के लिए Approve किया है। ऐसे में इस ऐप से लोन लेने में आपको कभी कोई दिक्कत नहीं होगी। इसी के साथ अगर आप इस लोन को टाइम से वापिस करते है तो आपकी Credit Limit भी बढ़ा दी जाएगी और Credit Bureau में आपके क्रेडिट स्कोर पर भी Positive Good इम्पेक्ट पड़ेगा।
Kissht App (किश्त ऐप) से लोन लेने का फुल प्रोसेस
Kissht App (किश्त ऐप) से लोन लेने का फुल प्रोसेस बहुत ही Simple है। आप घर बैठे मात्र पांच मिनट में ये लोन अपने बैंक खाते में ले सकते है। यहाँ से लोन लेने की फुल प्रोसेस ये है:
निष्कर्ष
आज हमने किश्त ऐप की पूरी डिटेल्स अच्छे से देखी। आशा करता हु की इसे पढ़कर आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर कर दे। आपका एक शेयर आपके किसी दोस्त के काम आ सकता है। आपको हमारी आज की ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइये। साथ ही अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है हम जल्दी से जल्दी आपके कमेंट का रिप्लाई करेंगे। अगर आपको जल्द लोन की आवश्कता है तो आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ सकते है।
Kissht App FAQs
मेरा नाम आशु काठ है। मैं रेवाड़ी (हरयाणा) से हूँ। आप सभी का मेरे इस ब्लॉग indiangovt.in में स्वागत है। यहाँ मैं आप लोगो के लिए Financial Topics जैसे की Loans, Insurance, Banking, Taxation, Cryptocurrency, Trading की जानकारी शेयर करता हूँ। धन्यवाद!