Teacher Job: KVS Recruitment, Kendriya Vidyalaya Vacancy 85000 पदों पर भर्ती

Teacher Job: KVS Recruitment, Kendriya Vidyalaya Vacancy 85000 पदों पर भर्ती निकली है। टीचर की जॉब का इंतज़ार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए ये बेहद ही शानदार मौका है। केंद्रीय विधालय में कुल 85000 पदों पर भर्ती के लिए Official Notification जारी हुआ है। आज की इस पोस्ट में हम आपको इस जॉब के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे जिससे आपके इस जॉब को लेकर जितने भी सवाल है सभी के जवाब आपको मिल जायेंगे।

Teacher Job KVS Recruitment 2024
Teacher Job KVS Recruitment 2024

अगर आप एक Teacher की जॉब के लिए इंतज़ार कर रहे है और इस जॉब में अप्लाई करना चाहते है तो 2 से 3 मिनट लगाकर इस जॉब की पूरी डिटेल्स अच्छे से पढ़ लीजिये।

Teacher Job: KVS Recruitment, Kendriya Vidyalaya Vacancy

Teacher Job: KVS Recruitment, Kendriya Vidyalaya Vacancy के तहत कुल 85,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 22,700 TGT Teacher, 16000 PGT Teacher, 28500 Primary Teacher, 6000 ऑफिस स्टाफ, 2200 चपरासी, 4750 School Librarian और 4875 Gate Keeper की Recruitment की जाएगी।

Post NameTotal Vacancy
TGT Teacher22,700
PGT Teacher16,000
Primary Teacher28,500
ऑफिस स्टाफ6000
चपरासी2200
School Librarian4,750
Gate Keeper4,875

Teacher Job: KVS Recruitment, Kendriya Vidyalaya Vacancy के लिए Qualification

केंद्रीय विद्यालय में विभिन पदों के लिए Qualification अलग अलग रखी गयी है। TGT टीचर के लिए सम्बंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ B.Ed. की डिग्री, PGT टीचर के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ B.Ed.की डिग्री, Primary टीचर के लिए ग्रेजुएशन के साथ-साथ J.BT की डिग्री होनी चाहिए। ऑफिस स्टाफ के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से बारहवीं की डिग्री, चपरासी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास की डिग्री, School Librarian के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से बारहवीं की डिग्री और Gate Keeper के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास की डिग्री होनी चाहिए।

Post NameQualification Required
TGT TeacherPost-Graduation + B.Ed.
PGT TeacherPost-Graduation + B.Ed.
Primary TeacherGraduation + JBT
ऑफिस स्टाफ12th
चपरासी10th
School Librarian12th
Gate Keeper10th

Teacher Job: KVS Recruitment, Kendriya Vidyalaya Vacancy के लिए Age Limit

Teacher Job: KVS Recruitment, Kendriya Vidyalaya Vacancy के लिए Age Limit अलग अलग रखी गयी है। TGT टीचर के लिए 24 से 40 साल, PGT टीचर के लिए 24 से 40 साल और Primary टीचर के लिए 22 से 40 साल के व्यक्ति अप्लाई कर सकते है। ऑफिस स्टाफ के लिए 20 से 35 साल, चपरासी के लिए 25 से 50 साल, School Librarian के लिए 22 से 40 साल और Gate Keeper के लिए 30 से 50 साल के व्यक्ति अप्लाई कर सकते है।

Post NameAge Limit
TGT Teacher24-40 Years
PGT Teacher24-40 Years
Primary Teacher22-40 Years
ऑफिस स्टाफ20-35 Years
चपरासी25-50 Years
School Librarian22-40 Years
Gate Keeper30-50 Years

Teacher Job: KVS Recruitment, Kendriya Vidyalaya Vacancy के लिए Last Date

Teacher Job: KVS Recruitment, Kendriya Vidyalaya Vacancy के लिए Last Date 22 फरवरी है। आप इस जॉब के लिए 3 जनवरी से 22 फरवरी तक अप्लाई कर सकते है।

Application Fee कितनी लगेगी

इस जॉब के लिए एप्लीकेशन फीस पोस्ट के हिसाब से अलग अलग है।

  • TGT, PGT और Primary Teacher की पोस्ट के लिए एप्लीकेशन फीस 625 रूपए है। Reserved Category (SC, ST), Ex- Serviceman और Physical Handicapped लोगो के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रूपए है।
  • ऑफिस स्टाफ, चपरासी, School Librarian और Gate Keeper की पोस्ट के लिए एप्लीकेशन फीस 150 रूपए है। Reserved Category (SC, ST), Ex- Serviceman और Physical Handicapped लोगो के लिए एप्लीकेशन फीस 25 रूपए है।

इस जॉब के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है

  • टीचर जॉब के लिए आपको लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ेगी। लिखित परीक्षा के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
  • ऑफिस स्टाफ, चपरासी, School Librarian और Gate Keeper की पोस्ट के लिए आपको किसी लिखित परीक्षा में बैठने की जरुरत नहीं है। इंटरव्यूके आधार पर आपका सिलेक्शन किया जायेगा।

KVS Teacher Recruitment इस जॉब के लिए एग्जाम कब होगा

इस जॉब के लिए एग्जाम की तारीख अभी नहीं की गयी है।

Is there KVS exam in 2024?

Application is open to apply for various Posts. The KVS Exam 2024 will be held in March 2024. It is expected date for Examination. Official Notification for Exam will be released soon…

Does KVS release vacancy every year?

KVS release various Teaching and Non-Teaching jobs every year. In 2023 KVS has released 13000 vacancies for various jobs like PGT, TGT, Primary Teacher, Principal, Voice Principal, Office Staff, and many more. In 2024 KVS is also recruiting thousands of candidates for different posts..

What is the last date for KVS PGT?

There are 16000 vacancies for PGT Teachers. Applicants can apply for these jobs in January or February 2024. Exam will be conducted in March 2024. Exam result will be released in the month of May or June ..

Who is eligible for KVS PRT 2024?

Post Graduate or Masters in any specific Subject is eligible for KVS PRT 2024. Maximum Marks required in Masters is 40% or more.

Add a Comment

Your email address will not be published.