Online Apps for Students to Earn Money

Online Apps for Students: अगर आप एक स्टूडेंट है और जॉब करने कही नहीं जा सकते लेकिन आपको पैसे की बहुत जरुरत है तो आज की इस पोस्ट में मै आपको 4 ऐसे Apps के बारे में बताने वाला हु जिनसे आप बड़े ही आराम से हर महीने दस से बीस हजार रूपए कमा सकते है। यहाँ पर आपको पैसे कमाने के लिए कही भी जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप अपने घर पर बैठकर रोजाना एक से दो घंटे काम करके बड़ी ही आसानी से ये काम कर सकते है।

Online Apps for Students to Earn Money

हर व्यक्ति अलग अलग काम कर सकता है। आप इन सभी काम में से उस काम को कर सकते है जो आपको सही लगे। इनमे से कुछ Apps ऐसे है जिन पर आप काम नहीं कर सकते है लेकिन इन में से किसी ना किसी App पर आप बड़ी ही आराम से कमा पाओगे। अगर आप दो से तीन मिनट लगाकर मेरी आज की इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ लेते है तो आपको इन में से कोई न कोई App अच्छी कमाई कर के जरूर दे देगा।

1. Banksathi App

Banksathi App
Banksathi App से मैंने पिछले महीने 40,000 रूपए कमाए है। मैंने अपने दोस्तों को यहाँ से कुछ बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट, लोन आदि को शेयर किया था। आप यहाँ पर जो प्रोडक्ट है उन सभी को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हो। आप इन प्रोडक्ट्स को अपनेSocial Media Platforms जैसे Facebook, Instagram, Twitter, WhatsApp पर शेयर करके भी अच्छी कमाई कर सकते हो।

2. Gromo App

Gromo App
Gromo App भी Banksathi App की तरह ही एक Online Earning App है। यहाँ भी आप Bank Account, DeMat Account, Loan जैसे प्रोडक्ट्स को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

3. Zet App

Zet App
Zet App भी Banksathi और Gromo App की तरह ही एक Online Earning App है। यहाँ भी आप Bank Account, Mutual Fund Account, Loan जैसे प्रोडक्ट्स को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते है। Zet App पर आपको De-Mat Account शेयर करने का ऑप्शन नहीं मिलता है।

4. Earning Pot

Earning Pot
अगर यदि आप ये अप्प अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदारों को शेयर नहीं कर सकते है और ना ही आप सोशल मीडिया पर ज्यादा लोगो से कांटेक्ट कर सकते है तो आप earningpot.online पर जाकर एअर्निंग कर सकते है। यहाँ पर आपको ये सभी App किसी को शेयर करने की जरुरत नहीं है बल्कि आप खुद इन अप्प को Download करके उन्हें Use करने पर अच्छा पैसा कमा सकते है।
आपको earningpot.online को use करते समय ये याद रखना है की अगर आपके पास इनका फ़ोन आता है तो आपको ये नहीं बोलना है की आपने पैसे कमाने के लिए ये App इनस्टॉल किया है। आपको उन्हें ये बोलना है की आप इस App को Use करना चाहते है। अगर आप उनको ये बोलेंगे की आपने Earning के लिए इस App को डाउनलोड किया है तो वो आपके अकाउंट को डिलीट कर देंगे। इसी के साथ earningpot.online पर बाकी Apps की तरह शेयर करके भी अच्छी कमाई कर सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published.