Driver Job in Delhi 1800 ड्राइवर चाहिए
Driver Job in Delhi 1800 ड्राइवर चाहिए: अगर आप ड्राइव करना जानते है तो आपके लिए एक अच्छी जॉब पाने का बहुत ही अच्छा मौका है। दिल्ली में 8 कंपनियों में ड्राइवर्स के लिए 1800 जगह खाली है। इसमें कार, बस, मिनी ट्रक, और हैवी ट्रक ड्राइवर की वेकन्सी शामिल है। यहाँ पर आपको गाडी के हिसाब से 18000 से लेकर 32000 तक सैलरी दी जाएगी। साथ ही आपको रहने के लिए एक रूम और 2 टाइम का खाना कंपनी की तरफ से दिया जायेगा। अगर आपका दिल्ली में खुद का घर है और आप अपने घर पर रहते है और रोजाना वही से आते है तो कंपनी हर महीने 3000 रूपए ट्रेवल अलाउंस के लिए और 2000 रूपए खाने के लिए आपकी सैलरी के साथ आपके बैंक अकाउंट में डाल देगी।
अगर आप कंपनी के दिए कमरे में रहेंगे तो यहाँ पर आपको एक दूसरे व्यक्ति के साथ रूम शेयर करना पड़ेगा। कंपनी एक रूम में दो कर्मचारियों के रहने का प्रबंध करेगी। हर कमरे में दो बेड, दो अलमारी, और एक पंखा दिया जायेगा। अगर आप गाडी चलाना जानते है और आप ड्राइवर की जॉब करना चाहते है तो 5 मिनट लगाकर पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ ले ताकि आपको आगे चलकर पूरी जानकारी ना होने के कारण इस सुनहरे अवसर का लाभ लेने में दिक्कत न हो।
Age for Driver Job in Delhi 1800 ड्राइवर चाहिए
Driver Job in Delhi 1800 ड्राइवर चाहिए ड्राइवर की वेकन्सी के लिए 18 साल से 55 साल तक के व्यक्ति अप्लाई कर सकते है। जॉब के लिए आपकी उम्र का निर्धारण आपके आधार कार्ड पर लिखी डेट ऑफ़ बिर्थ से किया जायेगा।
कार, बस, और मिनी ट्रक के लिए आपकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए वही हैवी ट्रक के लिए आपकी उम्र 25 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Age (उम्र) | Minimum Age (न्यूनतम उम्र) | Maximum Age (अधिकतम उम्र) |
Years (साल) | 18 | 55 |
Vacancy of Driver Job in Delhi 1800 ड्राइवर चाहिए
ड्राइवर जॉब के लिए कुल 1800 पद खाली पड़े है। इसमें 430 कार, 220 बस, 300 मिनी ट्रक, और 850 हैवी ट्रक ड्राइवर की वेकन्सी शामिल है। इन पदों पर भर्ती के लिए आपके पास valid ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
Vehicle (साधन) | Post (पद) |
कार ड्राइवर | 430 |
बस ड्राइवर | 220 |
मिनी ट्रक ड्राइवर | 300 |
हैवी ट्रक ड्राइवर | 850 |
ड्राइवर जॉब के लिए कितनी रहेगी सैलरी
इस जॉब में आपकी सैलरी 18000 से 32000 तक रहेगी। अगर आप कार ड्राइवर के लिए अप्लाई करते है तो इस पोस्ट पर आपकी सैलरी 18000 से लेकर 22000 तक रहेगी। बस ड्राइवर पोस्ट की सैलरी 20000 से लेकर 25000 तक रहेगी। मिनी ट्रक ड्राइवर पोस्ट की सैलरी 22000 से लेकर 28000 तक रहेगी। हैवी ट्रक ड्राइवर पोस्ट की सैलरी 25000 से लेकर 32000 तक रहेगी।
Vehicle (साधन) | Salary (सैलरी) |
कार ड्राइवर | 18000-22000 |
बस ड्राइवर | 20000-25000 |
मिनी ट्रक ड्राइवर | 22000-28000 |
हैवी ट्रक ड्राइवर | 25000-32000 |
ड्राइवर जॉब कैसे होगा सिलेक्शन :-
इस जॉब के लिए आपका एक इंटरव्यू लिया जायेगा। इस इंटरव्यू से डरने की जरुरत नहीं है। ये एक बेहद ही सिंपल इंटरव्यू होगा। इसमें आपसे कुछ साधारण से सवाल पूछे जायेंगे जैसे की आपका नाम,आपकी Age, आपका ड्राइविंग एक्सपीरियंस , और ऐसे ही कुछ और बेसिक सवाल।
इस इंटरव्यू का उद्देश्य आपकी दिमागी हालत चेक करना है। इस इंटरव्यू के दौरान वो ये देखते है की आप अच्छे से ड्राइविंग कर लेंगे या नहीं।
इसी के साथ आपसे ड्राइविंग करवाके भी देखा जायेगा। अगर आपने ड्राइविंग की है तो आप इसे बेहद ही आराम से पास कर देंगे।
इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट जैसे की जरुरी कागज़ ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि चेक किये जायेंगे।
जॉब के लिए फीस:-
इस जॉब के लिए किसी प्रकार की कोई फीस देने की जरुरत नहीं है। अगर कोई भी आपसे एक भी पैसा मांगता है तो आप उससे सावधान रहे।
जॉब के लिए जरुरी कागज़:-
इस जॉब के लिए आपको कुछ जरुरी कागज़ो की जरुरत पड़ेगी, जैसे:-
1. ड्राइविंग लाइसेंस : अगर आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है आपके पास एक वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
2. आधार कार्ड।
इस ड्राइवर जॉब में दुर्घटना होने पर क्या मिलेगा:-
अगर जॉब के दौरान आपका कही पर कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो कंपनी की तरफ से आपको या आपके परिवार को इंसोरेंस का पैसा दिया जायेगा। अगर दुर्घटना में आपके शरीर का कोई अंग कट जाता है या काम करना बंद कर देता है तो ऐसे में आपको 8,00,000 की इंसोरेंस की रकम दी जाएगी वही अगर किसी दुर्घटना में आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को इंसोरेंस के 14,00,000 रूपए दिए जायेंगे।
मेरा नाम आशु काठ है। मैं रेवाड़ी (हरयाणा) से हूँ। आप सभी का मेरे इस ब्लॉग indiangovt.in में स्वागत है। यहाँ मैं आप लोगो के लिए Financial Topics जैसे की Loans, Insurance, Banking, Taxation, Cryptocurrency, Trading की जानकारी शेयर करता हूँ। धन्यवाद!