How to become CA: CA कैसे बने, लाखो में होगी सैलरी
CA भारत के सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है। इसे करने के लिए हर वर्ष लाखो लोग परीक्षा देते है लेकिन कुछ हजार लोग ही इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर CA बन पाते है। अगर आपका सपना भी CA बनने का है तो सबसे पहले आपके इस कोर्स के बारे में अच्छे से जानकारी लेना बहुत जरुरी है क्योकि इस कोर्स को करने के बाद जहा आपको लाखो में सैलरी मिलने वाली है वही इस कोर्स को पूरा कर पाना भी बेहद ही मुश्किल है।
CA Course के लिए क्या है योग्यता
CA बनने के लिए सबसे पहले आपको अच्छे अंको के साथ 12वी कक्षा पास करनी होगी। इसके बाद आप CA में एडमिशन ले सकते है। 12th के के बाद आपको CA Foundation का एग्जाम देना होगा। ये CA का Entrance एग्जाम है। इसमें आपसे Accounts, Law, Economics और Mathematics इन 4 विषयो से सम्बंधित सवाल पूछे जायेंगे। CA Foundation पास करने के बाद आपको इसका दूसरा एग्जाम CA Intermediate देना होगा। इसमें कुल 6 पेपर होते है और 6 ये पेपर इतने मुश्किल होते है की बच्चे यहाँ पर सालो तक पास नहीं हो पाते है। अगर आप ये 6 पेपर पास कर लेते है तो आपकी दो महीने की ट्रेनिंग चलेगी। इन दो महीने की ट्रेनिंग्स के बाद आपको 2.5 साल की एक और मुख्य ट्रेनिंग पूरी करनी होती है। ये 2.5 साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आता है CA का सबसे कठिन इम्तिहान – CA Final का एग्जाम। ये एग्जाम इतना मुश्किल होता है की जो बच्चे पहले वाले सभी पेपर पास करके आ गए वो भी यहाँ पर कई कई बार फ़ैल हो जाते है। CA Final का सिलेबस इतना बड़ा और कठिन है की इतनी पढाई करके Graduation की 4-4 डिग्रियां आप ले सकते हो। अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेते है तो आप का बन जाते है।
इसी के साथ आप Graduation के बाद भी इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है। यदि आप Graduation के बाद इस कोर्स में एडमिशन लेते है तो आपको CA Foundation का एग्जाम देने की जरुरत नहीं है। आप सीधे CA Intermediate का एग्जाम दे सकते है।
कितना मिलेगा पैकेज
CA बनने के बाद आपके पास दो ऑप्शन होते है। पहला अपना खुद का काम Practice और दूसरा जॉब। अगर आप जॉब करते है तो आपको बड़ी ही आराम से लाख रूपए की जॉब मिल जाएगी। वही अगर आप रैंक लेकर आते है तो आपकी सैलरी 20-25-30 लाख तक भी हो सकती है। 5 से 10 साल के एक्सपीरियंस के बाद भारत में एक CA बड़ी ही आराम से 20 से 50 लाख की सैलरी लेता है। वही अगर Foreign Countries की बाद की जाये तो वह पर सैलरी और भी ज्यादा होती है।
किन क्षेत्रो में मिलेगी नौकरी
CA की भारत के लगभग सभी क्षेत्रो में जरुरत पड़ती है। लेकिन सबसे ज्यादा बैंकिंग, फाइनेंस, बीमा से जुड़ी कंपनियों, निवेश बैंकिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म्स, कंसल्टेंसी एवं बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनियों में जॉब मिलती है।
कितना समय लेता है CA कोर्स
अगर आप 12th के बाद इस कोर्स को करते है तो आपको इस कोर्स को पूरा करने में 4 से 4.5 साल का समय लग जायेगा। वही अगर आप Graduation के बाद इस कोर्स को करते है तो आप 3.5 से 4 साल में इसे कर सकते है।
CA बनने में कितना खर्चा होता है
आज के समय में CA कोर्स करना बहुत ही सस्ता हो गया है। कोर्स करने के लिए CA Foundation, CA Intermediate और CA Final तीनो एग्जाम की आपको कुल मिलाकर ICAI को 60,000 रूपए फीस देनी पड़ेगी। इसके आलावा आपको Online क्लासेज लेनी पड़ेगी जो आपको बड़ी ही आसानी से CA Foundation, CA Intermediate और CA Final तीनो एग्जाम की कुल 20000 से 25000 में मिल जाएगी। इस तरह आप घर बैठे सब मिलकर मात्र 80,000 में CA बन जायेंगे।
वही अगर आप किसी बड़े सहर में जाकर अच्छे टीचर्स से पढ़ना चाहे तो अच्छे टीचर्स की और तीनो एग्जाम की फीस लगभग 2,00,000 हो जाती है साथ ही घर से बाहर रहने और खाने का खर्च लगभग से 3-4,00,000 लग जाता है। ऐसे में आपका CA का कुल खर्च लगभग 5-6,00,000 तक चला जाता है।
मेरा नाम आशु काठ है। मैं रेवाड़ी (हरयाणा) से हूँ। आप सभी का मेरे इस ब्लॉग indiangovt.in में स्वागत है। यहाँ मैं आप लोगो के लिए Financial Topics जैसे की Loans, Insurance, Banking, Taxation, Cryptocurrency, Trading की जानकारी शेयर करता हूँ। धन्यवाद!