Online Earning करने के 10 तरीके

Online Earning : आज के समय में लगभग ज्यादातर इंसान स्मार्टफोन यूज़ करते है लेकिन इस्तेमाल करने का तरीका सबका अलग अलग होता है। कोई गेम खेलने के लिए यूज़ करता है , कोई मूवी देखने के लिए तो कोई सोशल मीडिया यूज़ करने के लिए। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने स्मार्टफोन से हर महीने अच्छा ख़ासा पैसा कमाते है। अगर आप स्मार्टफोन का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहते हो और ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हो तो आज की इस पोस्ट में मै आपको दस ऐसे genuine methods बताऊंगा जिन पर काम करके आप अपने स्मार्टफोन से अच्छा पैसा कमा सकते है। तो चलिए वीडियो स्टार्ट करते है।

1. Blogging

अगर आप किसी मुद्दे पर अच्छे से लिख सकते है तो ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन अर्निंग का एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है जिससे आप हर महीने बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको Hosting और Domain खरीदकर एक Blog बना लेना है। Blog तैयार होने के बाद आपको नियमित रूप से इस पर आर्टिकल लिखने है। जब आप अपने ब्लॉग पर बीस से पच्चीस ब्लॉग लिख ले तो उसके बाद आपको Adsense के लिए अप्लाई कर देना है। Adsense Approval मिलने के बाद आप अपने ब्लॉग पर Ad लगाकर अच्छे पैसे कमा सकते है। इसी के साथ साथ आप Sponshorship और Affiliate Marketing करके भी अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते है।

2. YouTube

Youtube भी ऑनलाइन Earning का एक बेहतरीन विकल्प है। अगर आपको किसी एक क्षेत्र की अच्छी जानकारी है तो आप उस टॉपिक पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालकर अच्छी कमाई कर सकते है। Youtube से कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी E-Mail ID की मदद से यूट्यूब पर एक चैनल क्रिएट कर लेना है। उसके बाद Regularly अपने चैनल पर Videos डालते रहना है। जब आपके चैनल से 1000 लोग जुड़ जायेंगे और आपकी वीडियोस को लोग 4000 घंटे देख लेंगे तो आप अपने चैनल को Monetise करके उससे अच्छी कमाई कर सकते है। इसी के साथ आप अपनी Youtube Videos में किसी Brand और App को प्रमोट करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

3. E-Book

आज के समय में लोग Newspaper या Paper Books बहुत कम पढ़ना पसंद करते है। लोग न्यूज़ और बुक्स को अपने फ़ोन और लैपटॉप में E-Books यानी की PDF के तौर पर पढ़ना ज्यादा पसंद करते है। अगर आप अच्छे से ड्रामा सस्पेंस और काल्पनिक कहानियाँ, उपन्यास , जीवनी ये सब लिखना जानते है तो आप लिखने के बाद अपनी Books की E-Book पब्लिश करवाकर अच्छे पैसे कमा सकते है। E-Book Publishing के काफी सारे Platforms उपलब्ध है जैसे की Kindle, Google Play Books, Good Reads, Kobo, Readsy, SmashWords। यहाँ पर आप अपनी E-Book Publish करा सकते है। यहाँ पर पब्लिश होने के बाद जब लोग आपकी बुक्स को ऑनलाइन पढ़ने के लिए खरीदेंगे तो आपको Lifetime रॉयल्टी मिलती रहेगी।

4. Content Writing

अगर आप अच्छे से लिखना जानते है और आप किसी एक क्षेत्र में अच्छा लिख सकते है लेकिन आप अपनी बुक पब्लिश नहीं करवाना चाहते है और न ही अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप अपने द्वारा लिखे गए लेखो को ऑनलाइन Sell करके भी पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले LinkdIn, Naukri, Indeed, UpWork जैसे website पर बतौर Content Writer अपना अकाउंट Create करना पड़ेगा। साथ ही आपका यहाँ पर अपने काम का सैंपल भी डाल देना है। इसके बाद जिन लोगो को आपका काम अच्छा लगेगा वो आपसे कांटेक्ट करंगे। आप अपना पसंदीदा ऑफर Accept कर सकते है।

5. Graphic Design

ग्राफिक डिज़ाइन एक क्रिएटिव फील्ड है यहाँ आप अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपको Graphic Design की अच्छी जानकारी है तो आप बड़ी ही आराम से ऑनलाइन Clients के लिए काम करके महीने के बीस से तीस हजार रूपए Earn सकते है।

6. Online Courses

इस समय ऑनलाइन कोर्सेज सेल्ल करके लोग हर महीने लाखो रूपए कमा रहे है। भारत में कोरोना के बाद लोगो ने Offline Classes की जगह Online Classes की तरफ ज्यादा रुख किया। ऐसे में अगर आपकी किसी एक विषय पर अच्छी पकड़ है तो आप ऑनलाइन लोगो को वो विषय या वो स्किल सीखा सकते है।

7. Affiliate Marketing

अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आप अपनी Online Journey Affiliate Marketing से शुरू कर सकते है। यहाँ पर आपको किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को Purchase या Develop करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। Affiliate Marketing में आपका काम सिर्फ इतना रहता है की आपको लोगो के Products और Services को प्रमोट करना होता है और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा बताये गए प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है तो आपको उसके लिए कमीशन के तौर पर अच्छा पैसा मिलता है।

8. Sponsorship

आज के समय में ज्यादातर लोगो के पास स्मार्टफोन है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए कंपनिया ऑनलाइन खुद को प्रमोट करती है। खुद को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए कंपनी सोशल मीडिया पर काम करने वाले लोगो को पैसे देकर उनसे अपना और अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करवाती है। इस काम के लिए कंपनी Content Creators को Sponsorship का अच्छा खासा पैसा देती है। Sponsorship लेने के लिए आपको किसी भी एक सोशल मीडिया पर अच्छे खासे लोगो को जोड़ने की जरुरत है जिससे आपके Followers को देखकर बड़ी बड़ी कंपनिया आपसे कांटेक्ट करे।

9. Domain Reselling

अगर आप थोड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते है तो Domain Reselling से आप बहुत मोटा पैसा कमा सकते है। यहाँ पर पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है। इसके लिए सबसे पहले आपको मार्किट में कुछ फेमस Start-Up’s को सर्च करना है और देखना है की क्या इन्होने अपने नाम का डोमेन रजिस्टर कर रखा है या नहीं। अगर नहीं कर रखा तो आप ऑनलाइन किसी भी डोमेन रजिस्ट्रार [ Like; GoDaddy, BigRock, NameCheap..] से 500-600 रूपए में उस नाम को बुक कर लेना है। ऐसे में जब कभी भी भविष्य में वो कंपनी अपने नाम से वेबसाइट बनाने के लिए आपसे उस नाम को Purchase करेगी तो आप उस समय कंपनी का साइज देखकर दो पांच या दस लाख तक मांग सकते है और कंपनी के पास दूसरा ऑप्शन ना रहने के कारण वो बड़ी ही आराम से आपको अच्छा पैसा दे देती है।

10. Stock Photography

इसके लिए आपको किसी भी स्टॉक फोटोग्राफी प्लेटफार्म पर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा। यहाँ अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है। यहाँ पर आप दो तरह से अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते है:

1. बतौर मॉडल : अगर आप खुद की फोटो इंटरनेट पर डालकर पैसा कामना चाहते है तो इसके लिए आपको खुद को बतौर मॉडल रजिस्टर करना पड़ेगा। इसके बाद आपको यहाँ पर नियमित तौर पर अपनी फोटो डालते रहना है। जब यहाँ पर काफी लोग आपको पसंद करने लग जायेंगे तो आपको इन प्लेटफार्म पर Advertisement से पैसा मिलेगा साथ ही आपको बड़ी बड़ी ब्रांड्स से भी अपना Advertisement करवाने के लिए पैसा मिलेगा।

2. बतौर फोटोग्राफर : अगर आपका फोटोग्राफी में इंटरेस्ट है लेकिन आप खुद की नहीं बल्कि किसी और की फोटो लेना पसंद करते है जैसे पसु पक्षी नेचर ऐतिहासिक इमारते या ऐसा ही कुछ और तो आप खुद को किसी भी स्टॉक फोटोग्राफी प्लेटफार्म पर बतौर फोटोग्राफर रजिस्टर कर सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published.