सरकारी नौकरी: UPPSC PCS 220 पदों पर होगी भर्ती, एग्जाम के लिए आवेदन शुरू

सरकारी नौकरी: UPPSC PCS के लिए इंतज़ार कर रहे युवाओ का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपर सब ऑर्डिनेट सर्विसेस यानी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए Official Notice जारी कर दिया है। इस जॉब में अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 फरवरी है। आप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट तारीख 9 फरवरी है।

इस पोस्ट में हम आपको इस जॉब की सारी जानकारी पुरे विस्तार से बताने वाले है। अगर आपको इस जॉब में इंटरेस्ट है तो आप मात्र 2-3 मिनट लगाकर इस जॉब की पूरी जानकारी ले सकते है।

सरकारी नौकरी: UPPSC PCS
सरकारी नौकरी: UPPSC PCS

सरकारी नौकरी: UPPSC PCS में कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार कुल 220 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस जॉब में आपको असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ़ इंडस्ट्रीज के पद के लिए चयनित किया जायेगा।

JobTotal VacancyPost Name
UPPSC PCS220असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ़ इंडस्ट्रीज

सरकारी नौकरी: UPPSC PCS के लिए Education Qualification

इस जॉब में अप्लाई करने के लिए एप्लिकेंट ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन या इसके समान कोई भी पढाई की होनी चाहिए। इसी के साथ पोस्ट के हिसाब से सम्बंधित विषय में भी डिग्री होनी चाहिए।

JobQualificationAdditional Degree
UPPSC PCSग्रेजुएशन या इसके समान कोई भी पढाईपोस्ट के हिसाब से सम्बंधित विषय में

सरकारी नौकरी: UPPSC PCS के लिए Age Limit

इस जॉब के लिए 21 से 40 वर्ष के व्यक्ति अप्लाई कर सकते है। इसी के साथ आरक्षित वर्ग के लोगो को सरकारी नियमो के अनुसार छूट दी जाएगी।

CategoryAge Limit
General/OBC21-40
Reserved CategoryAge Relaxation as per Government Rules

UPPSC PCS के लिए Selection Process

इस जॉब के लिए अभ्यर्तीयो को 3 Stages से Qualify होना पड़ेगा। सबसे पहले अभ्यार्थियों को प्रीलिम्स एग्जाम, उसके बाद मेन एग्जाम और उसके बाद इंटरव्यू को क्लियर करना पड़ेगा।

StageExam Name / Interview
1प्रीलिम्स एग्जाम
2मेन एग्जाम
3इंटरव्यू

UPPSC PCS के लिए फीस

इस जॉब में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 125 रुपए, एससी, एसटी और ईएसएम के लिए 65 रुपए और पीएच कैटेगरी के लिए 25 रुपए की एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।

CategoryFee
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस / General, OBC, EWS₹125
एससी, एसटी और ईएसएम / SC, ST, ESM₹65
पीएच / PH₹25

जॉब में अप्लाई करने के लिए जरुरी Documents:

इस जॉब में अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी या संस्थान से एक स्नातक की डिग्री या उसके समान कोई डिग्री जमा करने की जरुरत है। इसी के साथ साथ आपको पोस्ट के हिसाब से कोई विशेष डिप्लोमा या अत्तिरिक्त डिग्री की भी आवश्यकता पड़ सकती है। आपके पास एक आधार कार्ड और भारत के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा पास किया गया पैन कार्ड होना चाहिए। इसी के साथ आपके पास आपकी उम्र को दर्शाने के लिए एक जन्म पत्र या दसवीं की मार्कशीट होनी चाहिए। अगर आप किसी Reserved Category से है तो आपसे आपकी Category अनुसार सर्टिफिकेट भी माँगा जायेगा। अगर आपमें किसी भी प्रकार की कोई Physical Problem है तो आपको उसके लिए एक वैलिड सर्टिफिकेट अपलोड करना पड़ेगा।

Required DocumentsAdditional Points
Graduation or Equivalent DegreeFrom any Recognized College, University or Institute
Additional Diploma or QualificationRequired as per Posts
Aadhar CardOnline Authentication Required
Pan CardAs issued by Income Tax Department of India
Birth CertificateAs age Proof
10th MarksheetIf Birth Certificate not available
Category CertificateFor reserved Categories to claim age, Exam application fee concessions
Physical CertificateIn case of any Deficiency

UPPSC PCS के लिए अप्लाई करने का फुल प्रोसेस

  • सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • दूसरे नंबर पर होम पेज पर ‘CLICK HERE TO APPLY FOR ADVT.NO. A-1/E-1/2024, COMBINED STATE / UPPER SUBORDINATE SERVICES EXAM.-2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां ‘Apply’ के लिंक पर क्लिक करके Authenticate with OTR Sever पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फॉर्म भरें। सभी बेसिक डिटेल्स डालकर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए फॉर्म को अपने फ़ोन या लैपटॉप में सेव कर ले। इसी के साथ इसका एक प्रिंट आउट लेकर रख ले।

क्या आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है?

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आज ही हमारे व्हाट्सप्प चैनल से जुड़े। यहाँ पर हम पर पुरे भारत में निकलने वाली सभी जॉब्स के बारे में पोस्ट डालते रहते है। इसी के साथ साथ आपको यहाँ पर डेली बेसिस पर करंट इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ भी शेयर की जाएगी जो आपको करंट अफेयर्स की तैयारी करने में काफी मदद करेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published.